मंगेतर को ऋषिकेश ले जाकर Rape करने का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक महिला की Rape की शिकायत पर पुलिसने उसके मंगेतर गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, तीन अन्य आरोपियों को मारपीट औरछेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका मंगेतर उसे ऋषिकेश लेगया था, जहां उसने होटल में जबरदस्ती संबंध बनाए।

Rape


महिला ने बताया कि अगले दिन जब वे वापस गाजियाबाद लौट रहे थे, तब आशु ने अपने तीनदोस्तों को भी बुला लिया। इन दोस्तों ने भी गाजियाबाद में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीटकी। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने गैंगरेप की किसीभी घटना से इनकार किया है, और कहा है कि यह मामला केवल जबरदस्ती संबंध बनाने औरछेड़छाड़ का है।

थाना कविनगर में महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुएपुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए। इन बयानोंके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।पुलिस उपायुक्त, राजेश कुमार ने बताया कि सभी संलिप्त आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लियागया है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

वारदात 21 अगस्त की है। जिसमे पुलिसशुक्रवार रात बयान जारी करके पूरा मामला क्लियर किया है।

Facebook:-@udhyognirma

मंगेतर को ऋषिकेश ले जाकर Rape करने का आरोपी गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment