खाद्य सुरक्षा विभाग का प्रतिष्ठानों पर छापा, नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे प्रयोगशाला

दीपावली व भैया दूज त्यौहार के दृष्टिगत आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जनपद वासियों को गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टिगत सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के निर्देशन में तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व मै टीम द्वारा तुगलपुर सब्जी मंडी ग्रेटर नोएडा मैं छापामार कार्रवाई कर जांच हेतु नमूने संग्रहित किए गए। टीम द्वारा स्टैंडर्ड पनीर भण्डार से पनीर का नमूना लिया गया व जे. एस. पनीर भण्डार सब्जी मंडी तुगलपुर तथा जेशान पनीर भण्डार सब्जी मंडी तुगलपुर से दो नमूने पनीर व खोया तथा विकास गुप्ता किराना स्टोर सब्जी मंडी तुगलपुर से एक नमूना बटर मार्ग्रिन ब्लेंड घी के नमूने लेकर खाद्य प्रयोग शाला भेजे जा रहे हैं

उसके बाद टीम बीटा-२ स्थित ओमेक्स मॉल में विशाल मेगा मार्ट पर कार्रवाई की, टीम द्वारा संदेह के आधार पर एक नमूना अचार ब्रांड इमली ट्री,एक नमूना प्रीत लाइट कुकिंग मीडियम घी तथा एक नमूना सरसों का तेल, एक अरहर की दाल तथा एक नमूना आईसीसी बेसन के लड्डू के लिए गए। टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही कर कुल 11 नमूने एकत्रित किए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता, मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल, विशाल गुप्ता, रेनू सिंह व शमशुन निशा आदि उपस्थित रहे।


इसी के साथ सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने सभी खाद्य कारोबारियो से अपील कि है के वे गुणवत्तायुक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ का ही विक्रय करें तथा मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थों की खरीद न करें।

Related posts

Leave a Comment