Greater noida प्राधिकरण होली के दिन शहर के सभी सेक्टरों में तीन बारजलापूर्ति करेगा। प्राधिकरण के जल विभाग ने इसके लिए व्यापक तौर पर तैयारियां की है। टैंकरमंगवाने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने मोबाइल फोन नंबर भी जारी किए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण केसीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में होली के दिन तीन बार जलापूर्ति करने कानिर्णय लिया है, ताकि ग्रेटर नोएडावासी इस पावन पर्व को अच्छे से मना सकें। उनको पानी कीदिक्कत नहीं हो। अगर कहीं पानी की दिक्कत होती है तो वहां टैंकर से पानी पहुंचाने के इंतजामकिए गए हैं।

Greater noida
जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बतायाकि 14 मार्च को सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 7बजे से रात 9.30 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। इसके बावजूद अगर किसी को पानी की दिक्कत होतो वह मोबाइल नंबर 7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572,9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804 नंबरों पर संपर्ककर सकते हैं।
Greater noida प्राधिकरण की एनजी रवि कुमार ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील कीहै कि पानी की बचत करें, व्यर्थ न करें। होली पर्व को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाएं।
http://Noida दुकानदार और कार चालक में स्पीकर लगाने को लेकर विवाद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm