जाम से परेशान लोगों ने लगाए राहुल मुर्दाबाद के नारे, समर्थकों ने पीटा

गाजियाबाद, 04 दिसंबर (वेब वार्ता)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी वाड्रा संभल जा रहे थे। उनके काफिले को पुलिस ने गाजियाबाद के गाजीपुर-दिल्ली
बॉर्डर पर रोक दिया। काफी देर तक पुलिस और उनके बीच तनातनी चली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें
संभल नहीं जाने दिया। इस दौरान बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया। इससे परेशान लोगों ने नारेबाजी
की।
हाईवे पर लोगों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। नारेबाजी से गुस्साए कांग्रेस के समर्थकों ने
नारे लगाने वालों को पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
है।
बता दें कि पुलिस द्वारा संभल जाने से रोके जाने पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर एक पोस्ट कर कहा, “पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया। विपक्ष के नेता होने के नाते यह
मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं। फिर भी मुझे रोका गया। मैं अकेला जाने को भी
तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने। यह संविधान के खिलाफ है। भाजपा क्यों डरी हुई है-
अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे क्यों कर रही है? सच्चाई और भाईचारे के
संदेश को क्यों दबा रही है?”
वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भाजपा न्याय की आवाज से डरती है।
भाजपा इंसानियत और मोहब्बत से डरती है। भाजपा भाईचारे और एकता से डरती है। भाजपा अपने
‘नफरत के बाजार’ को बचाने के लिए ‘मोहब्बत के हर सन्देश’ को बैरिकेड कर देना चाहती है। लेकिन
न तो मोहब्बत का सन्देश रुकेगा, न ही सच्चाई की आवाज दबेगी।”

Related posts

Leave a Comment