वाराणसी, चौकाघाट ढ़ेलवरिया के समीप लखनऊ-पटना vandebharat train परपत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। शरारती तत्वों के पत्थर फेंकने से वंदेभारत के सी-5 कोच केशीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पत्थर फेंके जाने से खिड़की के पास बैठे यात्रियों में अफरा—तफरी मच गई।संयोग ही रहा कि पत्थर फेंकने के बावजूद कोई यात्री घायल नही हुआ है।लखनऊ गोमती नगर से अयोध्या होते हुए 22346vandebharat train रात में वाराणसी कैंट स्टेशनपहुंची।
vandebharat train
निर्धारित समय तक रुकने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुईंं। ट्रेन जैसे ही चौकाघाटढ़ेलवरिया के समीप पहुंची तभी अचानक किसी ने रेलवे लाइन के किनारे से पत्थर उठाकर ट्रेन कीबोगी पर फेंक दिया। इससे सी—5 कोच के शीशे बाहर से क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कोच के 10 से12 नंबर तक की सीट पर बैठे यात्रियों में अफरा—तफरी मच गई। यात्रियों ने रेल मदद 139 नंबर परशिकायत की। इसके बाद कोच अटेंडेंट के अलर्ट पर ट्रेन को रोक दिया गया।
बुधवार की रात हुईघटना की जानकारी पाते ही कैंट जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और
छानबीन किया। यहां से ट्रेन पीडीडीयू नगर स्टेशन (मुगलसराय) पहुंची तो आरपीएफ के अफसरों नेसी-5 कोच के यात्रियों का बयान लिया। आरपीएफ की टीम घटनास्थल के आसपास में संदिग्ध लोगोंसे पूछताछ भी की। रेलवे लाइन के समीप स्थित झोपड़पट्टी में भी कई लोगों से रेलवे पुलिस केअफसरों ने पूछताछ की, लेकिन आरोपियों की शिनाख्त नही हो पाई। वाराणसी कैंट जीआरपी केअनुसार बोगी पर पत्थर फेंकने वालों की तलाश की जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma