Greater Noida में यूट्यूबर मशहूर होने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद उतारागया

Greater Noida कोतवाली बिसरख क्षेत्र में एक युवक सोशल मीडिया के लिएरील (वीडियो) बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना परपहुंचे पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों की मदद से किसी तरह युवक को सुरक्षित नीचे उतार लियाऔर उसे समझाकर घर भेज दिया।


पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय नीलेश्वर पांडेय यूट्यूबर है। उसके यूट्यूब चैनल पर 8.87 हजारसब्सक्राइबर हैं। अपने मोबाइल के व्यूज बढ़ाने के लिए नीलेश्वर अपने एक साथी के साथ Greater Noida वेस्ट के तिगड़ी गांव पहुंचा और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नीचे उसका दोस्त पूरी घटनाका वीडियो बनाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और पूछताछ शुरू करदी।

इससे घबराकर उसका साथी भाग गया और नीलेश्वर टावर पर ही फंस गया। नीलेश्वर को टावरमें फंसा देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और बिसरख थाने को भी सूचना दी गई। 5 घंटे तकचले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस नीलेश्वर को नीचे उतारने में सफलरही।नीलेश्वर का कहना है कि वह बेरोजगार था।

जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया और उसे लगनेलगा कि वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा। इससे परेशान होकर वह एयरटेल टावर पर चढ़ गया।Greater Noida बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि युवक डिप्रेशन के चलते टावर पर चढ़ा था। पुलिस मौके पर पहुंचीऔर उसे समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा। युवक ने भी अपनी गलती स्वीकार की है। युवक कोघर भेज दिया गया है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Greater Noida में यूट्यूबर मशहूर होने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद उतारागया

Related posts

Leave a Comment