Noida में freedom fighter का फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में हुआ भर्ती, मुकदमा दर्ज

Noida, थाना सूरजपुर में अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक (स्थापना लखनऊ)के कार्यालय में तैनात एक उपनिरीक्षक ने गौतमबुद्ध नगर में तैनात एक पुलिसकर्मी के खिलाफ freedom fighter का फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए मुकदमादर्ज करवाया है।


थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमारमलिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्थापना लखनऊ के कार्यालय में तैनात है। उन्होंने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सोहन पाल धामा पुत्र राजपाल के खिलाफ धारा 420, 467, 468और 471 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक का आरोप है किसोहनपाल धामा ने उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए freedom fighter के परिजन होने कादावा करते हुए एक पत्र पुलिस विभाग को दिया।


freedom fighter के परिजन के पुत्र या पौत्र होने से पुलिस भर्ती में विशेष लाभ मिलता है।उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि आरोपी के परिवार या खानदान में दूर-दूर तक कोईfreedom fighter नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांचकर रही है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

ihttp://एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से मिलेगी प्रेरणाः CM Yogi

Related posts

Leave a Comment