नई दिल्ली, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को Water संकट को लेकर फिर सेहरियाणा सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार लगातार झूठबोल रही है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनशन पर बैठने से पहलेदिल्ली को 100 MGD Water कम मिल रहा था, लेकिन अनशन पर बैठने के बाद करीब 17
MGD पानी की और कमी आई है। 21 जून के आंकड़ों के आधार पर अब हरियाणा 117 MGDपानी कम दे रहा है।

उन्होंने कहा कि एक MGD पानी करीब 28 हजार लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। अब 17MGD पानी कम आने का मतलब है कि करीब 4 लाख 85 हजार लोगों के हिस्से का पानी बीतेदिनों में रोक लिया है। यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। एक देश, एक चुनाव की बात करने वाले, टीमइंडिया की बात करने वाले आज अपने ही देश की राजधानी के लोगों को प्यासा मार रहे हैं।
MGD
मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से हरियाणा ने दिल्ली का पानी रोकना शुरूकर दिया। चुनाव से पहले दिल्ली में 1,005 MGD तक शुद्ध पानी की आपूर्ति हो रही थी। वहीं,छह जून के बाद लगातार गिरावट आ रही है। आंकड़ों से साफ है कि हरियाणा से पानी कम मिल रहाहै। हमने फ्लोमीटर के आधार पर देखा कि हरियाणा से आने वाले पानी में कमी आई है। हरियाणाकी भाजपा सरकार लगातार झूठ बोल रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं और आतिशी दिल्ली के उपराज्यपाल से जल संकट पर मिले थे।बैठक में उन्होंने तीन कैमरे लगा रखे थे। अगर उस वीडियो रिकॉर्डिंग को उपराज्यपाल कार्यालयसार्वजनिक कर दे तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। पूरे देश को पता लग जाएगा कि दिल्ली वालोंके हकों के लिए कौन खड़ा है और दिल्ली वालों के खिलाफ कौन षड्यंत्र कर रहा है। इसी तरह सेउनकी भाजपा सांसदों के साथ भी शनिवार को पानी को लेकर बैठक हुई।
जाहिर तौर पर उसे भीरिकॉर्ड किया होगा। वह, उस बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग को जारी कर दें।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma