NPCL की टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट के बाद तोड़ दी वैन

ग्रेटर नोएडा के बागपुर गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए गई
एनपीसीएल की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों ने एनपीसीएल टीम के सदस्यों के साथ गाली
गलौज करते हुए मारपीट की और उनके फोन व वैन को भी तोड़ दिया। एनपीसीएल के सहायक प्रबंधक
ने चार लोगों के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया है।


नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के सहायक प्रबंधक अवधेश फुलझड़े ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके
नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर सचिन चौहान, अस्सिटेंट इंजीनियर राहुल कुमार तथा इंजीनियर विक्रम सिंह
विद्युत कर्मियों की टीम के साथ बिजली चोरी की शिकायत पर बागपुर गांव पहुंचे। टीम के सदस्य गांव
में बिजली चोरी की जांच पड़ताल कर रहे थे। टीम के साथ पुलिसकर्मी भी थे। इस दौरान गांव के ही

यशवीर नागर पुत्र सतवीर सिंह, विजेंद्र पुत्र मैनपाल, नितिन पुत्र नरेंद्र तथा ललित पुत्र विनोद मौके पर
आ गए और उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।


गाली गलौज का विरोध किए जाने पर आरोपियों ने टीम के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
आरोपियों ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट की, इस दौरान उनके मोबाइल फोन तथा गाड़ी में भी
तोडफ़ोड़ की गई। इस घटना में विद्युत विभाग के कर्मचारी सचिन, कुलदीप व नरेंद्र घायल हो गए।
आरोपियों ने धमकी दी कि अगर भविष्य में गांव में बिजली चोरी करने की जांच करने के लिए आए तो
अंजाम बुरा होगा।

आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह टीम के सदस्‍यों ने भाग कर अपनी जान
बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कि सहायक प्रबंधक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment