Varanasi, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का पहला मुकाबलाबांग्लादेश से है। 2013 के बाद से यह ट्रॉफी भारत की झोली में नहीं आई है और इस सूखे को खत्मकरने के लिए वाराणसी के क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए यज्ञ, हवन और पूजन किया।क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेटरों के चित्रों पर विजय तिलक लगाकर जीत की कामना की।यज्ञ में शामिल क्रिकेट प्रेमी आलोक पांडे ने कहा कि यह हवन भारतीय टीम की विजय के लिएकिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 जीता था, लेकिन चैंपियंसट्रॉफी पर भारत की पकड़ लंबे समय से कमजोर रही है।

Varanasi, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का पहला मुकाबलाबांग्लादेश से
इस हवन के माध्यम से टीम को ऊर्जा औरताकत मिलेगी ताकि वह इस बार ट्रॉफी अपने नाम कर सके।क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवा क्रिकेटरआर्यन ने कहा कि सभी बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमैच में विराट कोहली भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
http://Noida : फर्जी दस्तावेज से प्लॉट पर कब्जा करने वाले गिरोह के सरगना सहित नौ आरोपी गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm