दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो illicit liquorतस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में illicit liquor बरामद की गई है। स्पेशलस्टाफ की छापेमारी टीम ने शाहदरा फ्लाईओवरलूप, मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से कुल2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है।
आरोपी इस जगह पर ही illicit liquor के गोरखधंधे मेंसंलिप्त सप्लायरों से आसपास से की जाने वाली illicit liquor के कॉर्टन इकट्ठा किया करते थे।शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 11 जून को स्पेशल स्टाफ शाहदरा को गुप्त सूचना
मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेप की सप्लाई होगी। मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी किएक कार में इस शराब को छुपा कर लाया जाएगा।
illicit liquor
इसके बाद तुरंत एक विशेष छापेमारी दल कागठन किया गया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तस्करों को गिरफ्तार करने के लिएपूरी योजना तैयार की। योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान दो संदिग्ध आरोपियोंको पकड़ा गया जिनकी पहचान नवीन (25) और होशियार सिंह (32) के रूप में की गई।दोनों संदिग्ध आरोपी हरियाणा के झज्जर जिले के दारा गांव के रहने वाले हैं।
दोनों संदिग्धों केपास से कार बरामद की गई है। आरोपियों ने इस शराब में ही अवैध शराब के कॉर्टन छुपा कर रखे
हुए थे जिसको पुलिस टीम ने कार को रोकने के बाद तलाशी लेते हुए बरामद किया है। पूछताछ केदौरान आरोपी नवीन जिसको काला के नाम से भी जाना जाता है, ने illicit liquor के वितरण मेंशामिल होने की संलिप्तता को स्वीकार किया है। वह इस गोरखधंधे में होने वाले मोटे मुनाफे केचलते अपने साथी होशियार सिंह की मदद से कार से अवैध शराब सप्लाई किया करता है।
उसकी पहले भी एक मामले में संलिप्तता पायी गई है। उसकेगांव छारा का रहने वाला दूसरा आरोपी होशियार सिंह भी मजदूरी ही करता है।
पुलिस टीम ने मानसरोवर पार्क स्टेशन के पास शाहदरा फ्लाईओवर लूप पर कार को रोक कर यहशराब बरामद की जहां से यह सप्लायर अपनी दूसरे सप्लायरों से प्राप्त शराब को इकट्ठा करने काकाम किया करते थे। झज्जर हरियाणा का रहने वाला आरोपी नवीन अनपढ़ है और एक मजदूर केतौर पर काम करता है। उसने जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में illicit liquor कीसप्लाई का गोरखधंधा शुरू किया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
पुलिस ने तीन Ganja तस्करों को गिरफ्तार कर 800 किलोग्राम Ganja बरामद किया