Tanker mafias
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली में आपूर्ति कीजाने वाली पानी की पाइपलाइन में लीकेज को बंद करने के लिए सभी जिले के एडीएम औरएसडीएम को निर्देश दिया था कि वह पानी की लीकेज बंद कराएं। गुरुवार को स्वयं जल मंत्री आतिशीअधिकारियों के साथ सोनिया विहार, दक्षिणी दिल्ली इलाके में गई थी।
वहां इस दौरान उनसे जबTanker mafias के बारे में सवाल पूछा गया तो आतिशी ने कहा कि, Tanker mafias पर लगामलगाने की जरूरत है। लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हो सकता।”उन्होंने बताया कि, “दिल्ली में 1000 एमजीडी पानी उत्पादित होता है। दिल्ली जल बोर्ड के 1100टैंकर लगे हैं। जो दिन में 6 से 8 चक्कर लगाते हैं। सभी टैंकरों को मिलाकर कल 5 एमजीडी पानीही सप्लाई होता है।
दिल्ली में यह पानी के कुल उत्पादन का 0.5 फीसद है। Tanker mafias पर अंकुशलगाना जरूरी है चाहे वह दिल्ली की सीमा पर कर रहे हो या हरियाणा में कर रहे हो। इसके लिएदोनों जगह की पुलिस को कार्रवाई करनी की जरूरत है।”बता दें कि दिल्ली के तमाम जल शोधन संयंत्र पर हरियाणा से छोड़ा गया जो पानी पहुंचता है उसमेंअधिकांश हिस्सा मुनक नहर से होकर आता है।
मुनक नहर इसे हरियाणा सरकार ने बनाया था। यहनहर करनाल जिले में यमुना का पानी लेकर खुबरू और मंडोर बैराज से होकर दिल्ली के हैदरपुरपहुंचती है। इसकी कुल लंबाई 102 किलोमीटर है। Tanker mafiasद्वारा मुनक नहर से पानी की
चोरी की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नेTanker mafias के खिलाफ कार्रवाईकरने के लिए दिल्ली पुलिस की तैनाती कर दी है।
मुनक नहर जहां दिल्ली की सीमा में प्रवेश करताहै वहां इस इलाके में दिल्ली पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
पुलिस ने तीन Ganja तस्करों को गिरफ्तार कर 800 किलोग्राम Ganja बरामद किया