UP सरकार पर्यटन मंत्री ने किया Glass Museum केंद्र और पर्यटन केंद्र का शिलान्यास

UP सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीरसिंह ने आज रविवार को कलैक्ट्रेट परिसर में विधिवत तरीके से पूजन कर 47.47 करोड की लागतसे निर्मित होने वाले Glass Museum एवं पर्यटन सूचना केन्द्र का शिलान्यास किया जनप्रतिनिधियोंद्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एक बडी जन सभा को सम्बोधित करते हुएमा0ं मंत्री जी ने कहा कि UP फिरोजाबाद कांच उद्योग का केंद्र है, जिसे ‘‘भारत का कांच शहर‘‘ भी कहाजाता है, अपने जीवंत कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। फिरोजाबाद में कांच निर्माण की एक समृद्धविरासत है, जो कई शताब्दियों पुरानी है। इसकी कांच फैक्ट्रियां विभिन्न प्रकार के कांच उत्पादों काउत्पादन करती हैं, जिनमें उत्तम झूमर और लैंप से लेकर जटिल चूड़ियाँ और सजावटी वस्तुएँ शामिलहैं।

उन्होने कहा कि इस व्यापक परियोजना का उद्देश्य न केवल फिरोजाबाद में कांच बनाने कीसमृद्ध परंपरा को प्रदर्शित करना है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शिक्षा, पर्यटनऔर सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करना है। प्रदर्शन क्षेत्रों,दीर्घाओं, ऑडिटोरियम और एक पर्यटन केंद्र का एकीकरण आगंतुकों के लिए एक बहुमुखी अनुभव हीसुनिश्चित नहीं कराऐगा बल्कि फिरोजाबाद के कांच उद्योग के महत्व और सुंदरता को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करेगा।

Glass Museum

पर्यटन मंत्री ने इस परियोजना के बारें में विस्तार से बताया कि450 सीटिंग क्षमता का एक ऑडिटोरियम हाॅल, 150 व्यक्ति की क्षमता का एक बहुउद्देशीय हॉल,एक प्रदर्शनी कक्ष, 50-75 व्यक्ति की क्षमता का कार्यशाला क्षेत्र, एक वॉच टावर, 120 व्यक्ति कीक्षमता का कैफेटेरिया, 150 व्यक्ति की क्षमता का ओपन एयर थिएटर, बडी क्षमता वाले सम्मेलनकक्ष का पर्यटक सूचना केंद्र का बैठक कक्ष, कार्यालय के साथ ही ठहरने की सुविधाएं, चाहरदीवारीऔर अन्य साइट विकास कार्य किए जायेंगे।

उन्होने मौके पर ही पर्यटन के एम डी को म्यूजियम केकार्य पूर्ण होने का समय तय कराते हुए पूंछा कि यह परियोजना जनपद वासियों को कबतक सौंप दीजाएगी जिस पर एमडी ने बताया कि आगामी एक वर्ष में जून 2025 को परियोजना पूरी करफिरोजाबाद की जनता को सौंप दी जाएगी।

प्रदेष सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरख योजनाओं केलाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी, विद्यार्थियों को टेबलेट, कृषि विभाग केलाभार्थियों को चेक आदि वितरण किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिअधिकारी गण
और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://UP सरकार पर्यटन मंत्री ने किया Glass Museum केंद्र और पर्यटन केंद्र का शिलान्यास

Related posts

Leave a Comment