UP: शामली में दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

UP मुजफ्फरनगर (उप्र) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दहेज की मांग को लेकर21 वर्षीय विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस नेशुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम जिले के कांधला कस्बे मेंहुई।अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुस्कान के पति शाहरुख,उसके भाइयों जावेद और फारुख तथा उसके ससुराल वालों मजीद एवं शकीला के खिलाफ मामला दर्ज
कर लिया है। सिंह ने बताया, ‘‘सभी आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मुस्कान की शादी तीनमहीने पहले शाहरुख से हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शादी के बाद से ही ससुराल वालेअतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और जब मांगें पूरी नहीं हुईं तो मुस्कान की गला घोंटकर हत्याकर दी गई।’’

Related posts

Leave a Comment