UP अलीगढ़ एक नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि जब वह और उनकेपति दिल्ली से अलीगढ़ लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें प्रताड़ित किया औरउनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।अलीगढ़ में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया किघटना मंगलवार रात की है। इसमें पीड़िता ने दावा किया कि जब उनके पति ने विरोध करने कीकोशिश की तो आरोपियों ने दोनों की बेल्ट से पीटा। पीड़ित महिला ने संवाददाताओं को बताया किउन्होंने अन्य यात्रियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन घबराए अन्य यात्री भी उनकी मदद के लिए
आगे नहीं आए।
UP
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लियागया है और एक आरोपी जीतू को शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने दावा किया है कि जब वह और उनके पति अलीगढ़ में ट्रेन सेउतर गए तो उनके परिवार के सदस्य उन्हें लेने आए थे, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी बदमाशों नेउनके पति को पीटना जारी रखा।महिला ने कहा कि जब वह चिल्लाने लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी उनके पतिको गोली मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि अलीगढ़ में तैनातजीआरपी के जवानों ने शुरुआत में उनकी गुहार पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जल्द ही परिवार केसदस्य और समाजवादी पार्टी (सपा) के कुछ वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए।मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक ने बाद में संवाददाताओं से कहा किमंगलवार रात ट्रेन में हुई घटना ‘‘राज्य में बढ़ती अराजकता का दिखाती है’’। उन्होंने बताया किभीड़भाड़ वाली ट्रेन के डिब्बे में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।नामजद लोगों में से एक जीतू को घटना के कुछ घंटों बाद (मंगलवार देर शाम) रेलवे स्टेशन से थोड़ीदरी पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य नामजद आरोपी महेश औरअज्ञात आरोपी फरार हैं और उनके पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi प्रगति मैदान में शुरू हुआ भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलाय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला