UP अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दहशत फैलाने के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर

UP अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना देकर दहशत फैलानेके आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) से
सहायता मांगी है।पुलिस ने बताया कि सात नवंबर को रेलवे सुरक्षा बल को स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली थी।सूचना के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने किसी संभावित हादसे को रोकने के लिए परिसर कीसुरक्षा पुख्ता कर दी।अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) से सहायता मांगी।

पुलिस के अनुरोध पर प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली की अगुवाई मेंविश्वविद्यालय के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कररहे हैं।वसीम अली ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि उनके प्रयासों के बावजूद संदिग्धों की अभी तकपहचान नहीं हो सकी है। हालांकि हमने प्रयास जारी रखा है।अलीगढ़ में आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि वे स्थानीय पुलिस और विश्वविद्यालयके साथ संपर्क में हैं और बम की सूचना मिलने के बाद से चौबीसों घंटे निगरानी बनाए रखा है।

Related posts

Leave a Comment