Ghaziabad, दिवाली के बाद से खराब हुई हवा के बाद एयर प्यूरीफायर कीमांग में 30 फीसदी उछाल आया है। एयर प्यूरीफायर की बिक्री में मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम कीशुरुआत में तेजी आती है। लेकिन, इस बार दिवाली के बाद से शहर में वायु प्रदूषण बढ़ा तो जहरीलीहवा के स्तर की वजह से इस बार एयर प्यूरीफायर की डिमांड में 30 प्रतिशत का उछाल आया है।बाजार में इन दिनों 5,000 से लेकर 50 हजार तक के पोर्टेबल से लेकर बड़े एयर प्यूरिफायर उपलब्धहैं। आरडीसी स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शो रूम संचालक ने बताया कि इन दिनों प्रतिदिन करीब10 लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
Ghaziabad एयर प्यूरीफायर कीमांग में 30 फीसदी उछाल
दिवाली के बाद से एयर प्यूरिफायर कीबिक्री में तेजी आई है। हालांकि अभी बहुत ज्यादा बिक्री नहीं है। लेकिन एयर प्यूरीफायर के प्रतिजागरुकता बढ़ने की वजह से लोग इसके बारे में जानकारी लेने जरूर पहुंच रहे हैं।दिवाली के बाद खराब हो रहा हवा का स्तरशहर में पूरे सीजन में 50 यूनिट तक बिकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक बताते हैं किअक्तूबर से लेकर दिसंबर तक एयर प्यूरिफायर की मांग अधिक होती है। मुख्य रूप से दिवाली केबाद हवा का स्तर खराब होने से इनकी बिक्री बढ़ती है।छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की अच्छी खासी रेंजइस बार बाजार में 30 प्रतिशत तक की बिक्री बढ़ी है।
बताया जाता है कि 12-15 हजार रुपये सेलेकर 50 हजार तक के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। उच्च मध्यमवर्गीय लोगों में इनकी डिमांड बहुतरहती है। इसके अलावा ऑनलाइन साइटों पर छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की अच्छी खासी रेंज है।इनकी शुरुआत रेंज 5000 रुपये से शुरू है।जगह के हिसाब से एयर प्यूरीफायर का साइज तयशोरूम संचालक का कहना है कि एयर प्यूरीफायर का मुख्य काम कमरे की हवा को शुद्ध करना है।इस प्रक्रिया में 25-30 मिनट का समय लगता हैं। 250 वर्ग फीट के लिए 10-15 हजार रुपये काप्यूरीफायर अच्छा काम करता है।
जबकि, 400 वर्ग फीट के कमरे के लिए 30-35 हजार रुपये काएयर प्यूरीफायर लगाया जाता है। एयर प्यूरीफायर में लगे फिल्टर धूल के कणों और हानिकारक गैसोंको फिल्टर व छानने का काम करते हैं।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi एयरपोर्ट पर 7 किलो हेरोइन बरामद, 29 करोड़ बताई जा रही कीमत