UP : Natural disasters में 12 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान Natural disasters में 12लोगों की मौत हो गयी। एक आधिकारिक बयान में रविवार शाम यह जानकारी दी गयी।इस बीच, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ और जल जमाव की समस्या के दृष्टिगत सभी
जिलाधिकारियों व नगर निकाय के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

यहां जारीबयान में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार कहा गया कि प्रदेश
में बीते 24 घंटे में घटित हुईं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इनमेंआकाशीय बिजली से जनपद मैनपुरी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा गोरखपुर में एक-एक,अतिवृष्टि से जनपद रायबरेली तथा मैनपुरी में एक-एक तथा डूबने से बुलन्दशहर, कन्नौज,फिरोजाबाद, उन्नाव एवं पीलीभीत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Natural disasters


बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और जल जमाव की समस्या केदृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों व नगर निकाय के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के कारण जल जमाव के खतरे बने हुए हैं, इसका तत्काल समाधाननिकाला जाए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारणया नेपाल से आने वाली नदियों में अत्यधिक पानी के कारण गांवों में पानी भर गया है, उन क्षेत्रों मेंजनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन सुरक्षित स्थानों एवं शिविरों मेंपुनर्स्थापित कर राहत सामग्री प्रदान की जाए।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Jammu and Kashmir में Amarnaath यात्रा बहाल

Related posts

Leave a Comment