ग्रेटर नोएडा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही दो
बेजुबानों पर भारी पड़ी है। करंट लगने से एक गोवंश और भैंस की मौत हो गई। पशुपालकों ने विद्युत
विभाग के खिलाफ थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम ऊंचा हमीरपुर निवासी ओम शर्मा ने विद्युत विभाग के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया
कि धौलाना की तरफ से विद्युत लाइन गांव के पास से जा रही है। बीते दिनों उसका बैल तथा गांव
निवासी सविता की भैंस खेतों में बने श्मशान घाट के पास चर रही थी।
इस दौरान वहां नीचे लटकी हुई विद्युत लाइन की चपेट में आने से दोनों पशुओं की दर्दनाक मौत हो
गई। पीड़ित के मुताबिक गांव के पास से गुजर रही विद्युत लाइन काफी नीचे है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने
कई बार विद्युत विभाग से तारों को ऊंचा करने की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की
गई।