पहली बार Trade fair में पहुंचे 40 हजार से ज्यादा दर्शक

मौसम में आए सुधार के साथ खिली धूप के कारण प्रगति मैदानमें आयोजित अंतरराष्ट्रीय Trade fair में पहली बार सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचे। प्रदूषण के कारण
अभी तक दर्शक यहां आने से बच रहे थे, लेकिन मौसम साफ होने से दर्शक भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे मेंउम्मीद है कि इस वीकेंड काफी भीड़ हो सकती है।भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को मेले में40 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे। स्टॉल लगाने वालों का कहना है कि दर्शकों की संख्या बढ़ने सेउनका व्यापार भी बढ़ सकता है।

पिछले साल मेले में 70 से 80 हजार दर्शक प्रतिदिन पहुंच रहे थे।दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के कारण दर्शक कम आ रहे हैं। मेले के अभी छह दिन बचे हुए हैं। इसमें दो
दिन वीकेंड के हैं। ऐसे में उम्मीद है कि मौसम साफ रहा तो शनिवार और रविवार को दर्शकों कीसंख्या 80 हजार को पार कर सकती है।दर्शक सीख रहे हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक से बचने के गुरठंड और प्रदूषण के कारण बढ़े हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक के मामलों से बचाव के लिए मेले में दर्शकों कोगुर सिखाए जा रहे हैं। मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पवेलियन में ग्रामीणस्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, नजफगढ़ के डॉक्टरों ने दर्शकों को सीपीआर की जानकारी दी।

साथ ही, हार्टअटैक को पहचाने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी में हार्ट अटैक के लक्षण दिखे तोतुरंत एंबुलेंस को फोन करना चाहिए। साथ ही, छाती के बीच में दोनों हाथों से पूरी ताकत के साथ30 बार पंप करना चाहिए। इसके बाद मुंह से सांस देनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की जान बचसकती है। ब्रेन स्ट्रोक आने पर बिना देर किए बड़े अस्पताल में पहुंचा देना चाहिए। चार घंटे में इलाजमिलने पर मरीज दिव्यांग होने से बच सकता है।


रंगीन चित्रकारी कर बच्चे टैक्स देने का महत्व सीख रहे हैं। मेले में आयकर विभाग ने बच्चों कोलिए कोना तैयार किया है। यहां बच्चे पेंटिंग कर टैक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही, अपनीकला से बता रहे हैं कि देश को कैसे मजबूत कर सकते हैं।

Jabalpur: रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई

Related posts

Leave a Comment