दिल्ली: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम ने चलाया ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ कैंपेन

इसी बीच प्रशासन चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के
लिए तमाम कवायद कर रही है। इसी फेहरिस्त में उत्तर पश्चिम जिला निर्वाचन द्वारा युवा वोटरों को
जागरूक करने के मकसद से एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इस फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से खुद उत्तर
पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट अंकिता आनंद मौजूद रही। चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत आयोजित इस
फुटबॉल टूर्नामेंट में युवाओं की भागीदारी देखने को मिली। इस मौके पर डीएम अंकिता आनंद ने कहा कि
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया
गया, ताकि युवाओं को खेल के साथ वोटिंग की ओर भी ले जाया जा सके।


डीएम ने कहा कि जिला निर्वाचन द्वारा वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को लोग छुट्टी ना करें, बल्कि ज्यादा से
ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे।


बता दें, सात चरणों में होने वाले 7 लोकसभा सीटों पर दिल्ली में छठे चरण में चुनाव संपन्न किए
जाएंगे। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव किए जाएंगे। ऐसे में 25 मई को लोग
ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे इसी की कवायद में प्रशासन पूरी तैयारियों के साथ
जुट गया है।

Related posts

Leave a Comment