आईसीसी विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को टीम
इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हुई। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और
पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच खेला गया। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए देश की राजधानी दिल्ली
के कनॉट प्लेस में कई रेस्टोरेंट और होटल में इस मैच को दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन्स लगाई गई है,
ताकि दर्शक रेस्टोरेंट पहुंचकर चौके-छक्कों का लुफ्त उठा सके।
वहीं दिल्ली के विभिन्न बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट प्रेमी
टीवी के सामने चिपके रहे। वहीं, कोई मोबाइल पर मैच देखते हुए सफर कर रहा था तो कोई होटल-
रेस्तरां में भोजन करते हुए मैच पर निगाह बनाए हुए था। रामलीला कमेटियों ने भी पंडालों में विशेष
तौर पर मैच देखने के लिए इंतजाम किए थे। इसके अलावा भी कई जगह मैच के लिए बड़ी स्क्रीन
लगाई गई थीं।
रेस्टोरेंट में परिवार संग देखे चौके-छक्के
पहाड़गंज में होटलों और रेस्टोरेंट की भरमार है। इसके चलते दिनभर बाजार में अच्छी खासी भीड़ रहती
है, लेकिन शनिवार दोपहर से ही सड़क पर सामान्य दिनों से काफी कम लोग दिखे। लोग होटलों और
रेस्टोरेंट में बैठकर दोपहर के भोजन के साथ मैच का आनंद ले रहे थे। हर बॉल पर उनकी नजर थी।
जैसे ही पाकिस्तान का विकेट गिरता तो लोग तालियां बजाकर जश्न मनाते। होटल संचालक सौरभ
छाबड़ा का कहना है कि मैच को देखते हुए हमने रेस्टोरेंट में भी एलसीडी लगाई थी, ताकि लोग आराम
से मैच देख सकें। हमने काफी लोगों को रेस्टोरेंट में बैठकर लजीज व्यंजनों के साथ क्रिकेट मैच का लुत्फ
उठाते देखा।
पहला विकेट गिरते ही खुशी से झूम उठे दर्शक
लालकिला मैदान में लवकुश रामलीला कमेटी ने भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए
बड़ी स्क्रीन लगाई थी। साथ ही लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई थी। हाथों में चाय-कॉफी के
गिलास लेकर दर्शक टकटकी लगाकर मैच देख रहे थे। इस दौरान चांदनी चौक के चाट-पकौड़े का स्वाद
भी ले रहे थे।
आयोजकों और रामलीला के कलाकारों ने भी मैच का मजा लिया। रामलीला में कौशल्या
का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अमिता नांगिया ने मैच में भारतीय टीम की जीत की कामना की।
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरते ही दर्शक खुशी से झूम उठे और वहां जीतेगा भई जीतेगा, भारत
जीतेगा के नारे लगने लगे। मैच देखने आई कृतिका ने बताया कि यहां मैच देखने में बहुत मजा आ रहा
है। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का अलग ही आनंद है।
पहले ही करा ली थी टेबल बुक
पीतमपुरा के एक होटल के पास मौजूद मॉल में शनिवार को काफी भीड़ नजर आई। मॉल के एक रेस्टोरेंट
में भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर काफी उत्साह नजर आया। काफी संख्या में लोग मैच देखने
पहुंचे। रेस्टोरेंट मालिकों के अनुसार, कई लोगों ने शुक्रवार रात तक ही टेबल बुक करा ली थी, ताकि मैच
के दौरान किसी भी तरह की दिकक्त न आए। शनिवार को 1 बजे से ही लोग मैच को देखने के लिए
रेस्टोरेंट में पहुंचना शुरू हो गए थे।
इससे पहले बीते दो वर्षों में कभी भी ऐसा नजारा देखने को नहीं
मिला। स्थानीय निवासी नितिन ने बताया कि भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही बेहद रोमांचक
होता है। हर ओवर में लोगों की धड़कनें तेज होने लगती हैं और एक साथ बैठकर मैच देखने का मजा
कुछ और ही है। रेस्तरां में लोगों के लिए चार एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी।
मेट्रो में मोबाइल पर चिपके रहे लोग
भारत-पाकिस्तान के मैच के कारण बीते दिनों की अपेक्षा शनिवार को मेट्रो कम संख्या में लोग दिखे। जो
लोग मेट्रो में सफर कर भी रहे थे, उनमें से भी अधिकांश अपने मोबाइल पर मैच देखते मिले। जैसे ही
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा मेट्रो के कोच में एक साथ लोगों ने खुशी मनाई। हालांकि, हर चौके पर
लोगों के चेहरे पर निराशा भी दिखाई दी।
अशोक विहार से द्वारका जाने वाले किशोर कुमार ने बताया
कि शनिवार को मेरी छुट्टी होती है और मैंने दोस्तों के साथ मैच देखने की योजना पहले ही बना ली
थी। स्नैक्स और खाने का भी पूरा इंतजाम किया था, लेकिन जरूरी काम से बहन के यहां द्वारका जाना
पड़ा, इसलिए मेट्रो में ही मैच देख रहा हूं।