Delhi -NCR में झमाझम Rain से मौसम हुआ सुहाना, तपती गर्मी से मिली बड़ी राहत

दिल्ली और आसपास के इलाकों में जोरदार Rain होने से तपतीगर्मी से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को तेज हवा के साथRainहुई। इससे पारे में गिरावट आई।फिलहाल रहेगी राहतमौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससेअगले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में गरज औरतेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

Rain

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी आंधी-तूफान और गरज के साथ Rain के आसार हैं। बंगाल कीखाड़ी से निचले स्तर पर पूर्वी हवाएं भी चल रही हैं। इससे उत्तराखंड व पूर्वी यूपी में सात दिनों तकछिटपुट Rainकी संभावना है।उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 23-25 जून तक व पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में 24 व 25 जून को भारीबारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में पूर्वी यूपी और छत्तीसगढ़ मेंमानसून पहुंचने की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश के छह जिलों में मानसून पहुंच गया है।

लू औरगर्मी की चपेट में आने से 48 घंटे के दौरान देशभर में 40 लोगों की मौत हुई।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://दिल्ली-एनसीआर में झमाझम Rain से मौसम हुआ सुहाना, तपती गर्मी से मिली बड़ी राहत

Related posts

Leave a Comment