कन्नौज, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार सुबह सवारियों से भरी डबल डेकरलग्जरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। Accident में 25 यात्री घायल हुए जिनमें से14 की हालत गंभीर बनी हुई है।जौनपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र के किलोमीटर संख्या 159 के पास अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। घटना सुबह 4 बजे की है।
हादसे की सूचना मिलने पर छिबरामऊ सीओ ओमकार नाथ शर्मा पुलिस के साथ घटनास्थल परपहुंच गए। गम्भीर रूप से घायल 14 लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जबकि मामूली घायल 11 लोगों को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया है।Accident में घायल हुए लोगों में शामिल हैं
Accident
: जंग बहादुर पुत्र कंचन राम यादव (52) निवासी ग्राममुलनापुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर, लकी बिंद पुत्र यशवंत बिंद (18) निवासी ग्राम रसड़ा थानाबरदह जिला आजमगढ़, इशिका पुत्री पंकज कुमार (08) निवासी शिशवा रामपुर थाना बेताना जिलाअंबेडकरनगर, सत्यम पत्नी पंकज कुमार (33) वर्ष निवासी शिशवा रामपुर थाना बेताना जिलाअंबेडकरनगर, आराधना पुत्री कृपा शंकर (26) निवासी पार्वती कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, फरहानपुत्र कल्बे आबिद उमर (25) निवासी कायामुद्दीनपुर शेखपुरा थाना अकबरपुर अम्बेडकर नगर, काजलतिवारी पुत्री राहुल तिवारी (26) निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला
जौनपुर, राहुल तिवारी पुत्रविजय तिवारी (29) निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर, राघव तिवारी पुत्र राघवेंद्र तिवारी(9 माह) निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर, इला द्विवेदी पुत्री राघवेंद्र प्रसाद (24)निवासी ऊंचगांव थाना धमोर जिला सुल्तानपुर, विकास मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्य (24) निवासीरामदासपुर निवादा थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, पूर्णिमा मौर्य पत्नी सुनील कुमार मौर्य (26)निवासी बरसठी थाना बरसठी जिला जौनपुर, शिवम पुत्र राधेगोपाल (24) निवासी पार्वती कॉलोनी
फरीदाबाद हरियाणा, अनीता सिंह पुत्री राघवेंद्र सिंह (23) निवासी जलालपुर जिला जौनपुर शामिल हैं।
Accident के समय बस में कुल 45 लोग सवार थे। मौक़े पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार चालक
को झपकी आने से हादसा हुआ है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://दिल्ली-एनसीआर में झमाझम Rain से मौसम हुआ सुहाना, तपती गर्मी से मिली बड़ी राहत