राजधानी में Water की समस्या
दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंहबिधूड़ी ने कहा है कि राजधानी में Water की समस्या के लिए सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार की पोलखुल गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार से Water बचाने के लिए उपायों के बारे में और पानीकी चोरी के बारे में पूछा गया तो सरकार को आनन-फानन में कदम उठाने पड़े हैं। इस मामले में
राजनीति करने की केजरीवाल सरकार की मंशा पूरी नहीं हो सकी।
बिधूड़ी ने कहा कि जल मंत्री आतिशी प्रतिदिन यह बयान दे रही हैं कि हरियाणा दिल्ली को उसकेकोटे का Water नहीं दे रहा जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली को जितना पानी मिल रहा है, उसमें से54 फीसदी बर्बाद हो जाता है। दिल्ली सरकार ने उस Water को बचाने के लिए आज तक कदम नहींउठाया।

आज जब सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में दिल्ली सरकार से हलफनामा पेश करने को कहा तोदिल्ली सरकार ने आनन-फानन में मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि पाइप लाइनों की सुरक्षा केलिए डीएम और एसडीएम की जिम्मेदारी लगाएं। अब ये अधिकारी पाइप लाइनों की मॉनिटरिंगकरेंगे। सवाल यह है कि अब तक इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई थी।बिधूड़ी ने कहा कि उपराज्यपाल महोदय ने दो दिन पहले दिल्ली सरकार को आगाह किया है
किटैंकर माफिया मुनक नहर से खुलेआम Water की चोरी कर रहा है तो आतिशी ने कोई कार्रवाई करनेकी बजाय उपराज्यपाल पर ही दोषारोपण शुरू कर दिया था। दिल्ली सरकार बताए कि आज तकउसने टैंकर माफिया के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कराई।

अब यही सवाल सुप्रीम कोर्टने भी दिल्ली सरकार से पूछा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर जवाब देने से भी कतरा
रही होगी क्योंकि उसे पता है कि टैंकर माफिया के पीछे तो आम आदमी पार्टी के कई विधायकों काही हाथ है। यहां तक कि टैंकर माफिया की आड़ में आम आदमी पार्टी के एक विधायक पर एकव्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने तक का आरोप है।

सांसद बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को Water उपलब्ध कराने की बजाय\अपना दोष दूसरों पर डालने की राजनीति करती रही है। कभी वह हरियाणा सरकार को बदनाम कररही है और कभी उपराज्यपाल महोदय को जबकि दिल्ली की जनता Water की एक-एक बूंद के लिएतरस रही है। इस भीषण गर्मी में दिल्ली में कई स्थानों पर पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी बर्बादहो रहा है
लेकिन मंत्री के उसे ठीक कराने की फुरसत नहीं है। इनमें अन्ना कॉलोनी, बहादुरशाह जफरमार्ग पर हनुमान मंदिर और चिराग दिल्ली में बड़ी पाइप लाइन भी शामिल हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Water की समस्या :-सुप्रीम कोर्ट में खुल गई है आप सरकार की पोल