दो दिन बाद Share Market में लौटी तेजी

Share Market

मुंबई, अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने से पहले Share Market के मिलेजुलेरुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स और पावर समेतअठारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज Share Market में दो दिन बाद तेजी लौट गई।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.98 अंक उछलकर 76,606.57 अंक परपहुंच गया।

साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.10 अंक चढ़कर 23,322.95अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकरलिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.07 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,164.03 और स्मॉलकैप 1.06प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 50,233.11 अंकहो गया।


इस दौरान बीएसई में कुल 3991 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2553 में तेजीजबकि 1339 में गिरावट रही वहीं 99 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियोंमें लिवाली जबकि 18 में बिकवाली हुई।बीएसई में रियल्टी और एफएमसीजी की 0.40 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहोंमें लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.67, ऊर्जा 0.98, वित्तीय सेवाएं 0.69, हेल्थकेयर 0.74,इंडस्ट्रियल्स 1.22, दूरसंचार 0.90, यूटिलिटीज 1.07, कैपिटल गुड्स 1.19, धातु 0.89, तेल एवं गैस0.85, पावर 1.20 और सर्विसेज समूह में के शेयर 0.26 प्रतिशत मजबूत रहे।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.66, जर्मनी का डैक्स0.48 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.31 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.66 औरहांगकांग के हैंगसेंग में 1.31 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 76,679.11 अंक पर खुला और दमदारलिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 77,050.53 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं,बिकवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 76,533.78 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।


अंत में पिछले दिवस के 76,456.59 अंक के मुकाबले 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 76,606.57 अंक
हो गया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Water की समस्या :-सुप्रीम कोर्ट में खुल गई है आप सरकार की पोल

Related posts

Leave a Comment