गंदगी को लेकर Swati Maliwal ने की दिल्ली सरकार की आलोचना

आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सांसद Swati Maliwal नेदिल्ली में बढ़ती गंदगी को लेकर के आज आप सरकार की आलोचना की। उन्होंने बुधवार को दिल्ली
के जनकपुरी इलाक़े का औचक निरीक्षण किया। इलाके में गंदगी को देखकर के स्वाति मालीवाल नेआप सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को कभी अपने महल से बाहरनिकलकर झांकना चाहिए।आप सांसद Swati Maliwalने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली काक्या बुरा हाल कर रखा है। लाखों लोग यहां ऐसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं।

मालीवाल ने कहा किकूड़ा सड़कों तक आ गया है, सांस लेना मुश्किल, लंबे ट्रैफिक जाम। खुद को राजा समझते हो, अपनीतुलना श्री कृष्ण से करते हो। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के दिनजन्म हुआ तो अपनी तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर दी। भगवान श्री कृष्ण की अति प्रिय गऊमातासड़कों पर कूड़ा खाने को मजबूर है, अगर सच्चे श्रीकृष्ण भक्त हो तो ये हाल सुधारो। कभी अपनेमहल से बाहर निकलकर झांको।Swati Maliwal ने दिल्ली की मेयर शैली ओबराय को कहा कि जल्द से जल्द ये कूड़ा साफ़ करवाओवरना इससे ज़्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएँगे।

Related posts

Leave a Comment