Delhi दमकल विभाग को मिली तीन सौ से अधिक कॉल

Delhi दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धिदेखने को मिली है। दमकल विभाग को 24 घंटे में कुल 320 कॉल मिलीं। यह आंकड़ा बीते साल कीतुलना में 42 फीसदी ज्यादा होने के साथ-साथ बीते 10 सालों में सर्वाधिक है। इससे पहले वर्ष 2015में दमकल विभाग को 290 कॉल मिली थी। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया किदीपावली के दिन दमकल कर्मी हाई अलर्ट मोड में थे और टर्न आउट तीस सेकेंड रखने की कोशिशरही। इस दौरान दमकल विभाग को कुल 318 कॉल मिली, जिसमें से 240 आग लगने की थी।

वहीं,बीते साल दीपावली में 208 कॉल मिली थी, जिसमें आग लगने की कॉल 140 थी। उन्होंने बताया किआनंद पर्वत के चार, विकासपुरी और मंगोलपुरी में एक-एक घरों में आग लगने की सूचना मिली थी।गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। उन्होंने बताया कि दमकल के 23 केंद्रों पर बड़े और16 पर छोटे-छोटे वाहनों वाले दमकल उपकरण लगाए गए थे।जब्त 122 वाहन भी जले : सिविल लाइंस इलाके में आग लगने से 122 वाहन जल गए। बतायाजाता है कि तीस हजारी कोर्ट के सामने एक मैदान में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को रखाजाता है।

Delhi दमकल विभाग को मिली तीन सौ से अधिक कॉल

Related posts

Leave a Comment