Sukhbir Badal पर हमला गंभीर मामला, पंजाब पुलिस कर रही जांच : अनिल विज

अंबाला, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख Sukhbir Badal पर हुएहमले की हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने निंदा की है।हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है, जिसको लेकर पंजाबकी पुलिस जांच भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर कामकसद क्या था। अच्छी बात यह है कि सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। हमलावर को पकड़ लिया गया हैऔर कार्रवाई की जा रही है।बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अनिल विज ने कहा कि जब भी बाहर किसी देश मेंहिंदुओं पर अत्याचार होता है

तो वह हिंदुस्तान की तरफ आस भरी नजर से देखते हैं, इसलिए हमेंहिंदू भाइयों का सहयोग करना चाहिए। चिन्मय कृष्णदास की रिहाई होनी चाहिए।दरअसल नारायण सिंह चौरा ने बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अंदर शिरोमणि अकाली दल(एसएडी) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुईजब व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर बादल मंदिर में गार्ड की ड्यूटी पर तैनात थे।सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री Sukhbir Badalकोसाल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्षलेने के लिए गुरुद्वारे में रसोई और वॉशरूम की सफाई की सजा सुनाई थी।


Sukhbir Badalको अगस्त में अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित किया गया था, जब उन्हें2007 से 2017 तक पंजाब में सत्ता में रहने के दौरान पार्टी द्वारा की गई गलतियों के लिए धार्मिककदाचार का दोषी ठहराया गया था। इनमें गुरमीत राम रहीम को बेअदबी के मामलों में माफी देना भीशामिल था,

Related posts

Leave a Comment