फिरोजाबाद में रविवार को काठ बाजार में हुए भीषण अग्निकांड से
पीड़ित दुकानदारों का आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है जो अपनी मांगों को लेकर सोमवार को
काठ बाजार परिसर में धरने पर बैठ गए।
दुकानदारों द्वारा शुरू किए गए धरने की सूचना मिलते ही
सांसद डॉक्टर चंद्र सेन जादौन और कुछ व्यापारी नेता वहां पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों से अग्निकांड के
बारे में जानकारी हासिल करते हुए अपनी सहानभूति जाहिर की और उनकी अन्य समस्याओं को भी सुना
दुकानदारों ने सांसद के सामने काठ बाजार परिसर में पक्की दुकानों का निर्माण कराने दुकानदारों का हुए
नुकसान के भरपाई तथा परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह लगाने की मांग की
गई। दुकानदारों ने कहा काठ बाजार परिसर में यह चौथी बार आग लगी है इसकी निष्पक्षिता से जांच
कराई जाए।