
राज्य माल एवं सेवा कर (SGST) विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए) के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया। उधमियों ने SGST से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर अधिकारियों के साथ वार्ता की और अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

SGSTअपर आयुक्त श्रीमती चांदनी सिंह की अद्यक्ष्ता में सहकर्मी संयुक्त आयुक्त श्री योगेश कुमार विजय , संयुक्त आयुक्त श्री संजय कुमार कुशवाहा, संयुक्त आयुक्त श्रीमती दीप्ती कटियार और संयुक्त आयुक्त श्री अलोक की उपस्थिति में विभिन समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई। वार्ता में उपस्थित उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के साथ साझा किया ।
अधिकारीयों ने GST Amnesty Scheme (वैविएर ऑफ़ इंट्रेस्ट & पेनल्टी) से अवगत कराया और सभी उद्यमियों से आग्रह किया के वो आगे बढ़े और स्कीम का लाभ ले।इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए )के अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय ने SGST विभाग से आग्रह किया की इ वे बिल में छोटी छोटी त्रुटियों के कारण किसी भी उद्यमी की गाडी न रोके।
उद्यमियो की मदद के लिए हेल्पडेस्क नंबर जारी किया जाए ताकि उद्यमियों की समस्या का तुरंत निवारण हो सके।
SGST में जो भी बदलाव होते है उनके लिए उद्यमियों को अवगत करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाए /जागरूक अभियान चलाया जाए ताकि उद्यमी लेटेस्ट बदलाव से अपडेट रहें।अससेमेंट से रिलेटेड सावल उठाये गए जो की उद्यमी पेनाल्टी और इंट्रेस्ट जमा कर देते है और बाद में छूट दिया जाता है उसको समय रहते उद्यमी को अवगत कराया जाय
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm