Ghaziabad, नंदग्राम क्षेत्र के बैंक कर्मी शिवानी त्यागी (27) की suicide केमामले में पुलिस को जांच में पता चला है कि परेशान होकर शिवानी ने त्याग पत्र दिया था, जोस्वीकार नहीं किया गया। दो दिन बाद शिवानी को बर्खास्तगी का पत्र भेज दिया गया है। ऐसे मेंभविष्य में शिवानी को नौकरी मिलने के रास्ते भी बंद हो गए। इससे परेशान होकर बर्खास्तगी कापत्र मिलने के दो घंटे बाद ही शिवानी ने suicide कर ली।
मामले में नंदग्राम पुलिस ने सेल्समैनेजर मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया है।एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर पद पर कार्यरतमोहम्मद अकरम मुरादाबाद के बिलारी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कुछ नहीं बताया। एसीपीने बताया कि शिवानी द्वारा दिए गए त्याग पत्र को स्वीकार करने के बजाय ज्योति चौहान के प्रभाव
में आकर बर्खास्तगी का पत्र देने व इससे आहत होकर suicide करने के मामले में गिरफ्तार कियागया है। उन्होंने बताया कि मामले में टीम ने बैंक में जाकर 20 लोगों से पूछताछ की गई है।
बैंक कर्मी शिवानी त्यागी suicide
बैंक सेसीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी तलाश कीजा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noida : एसी में ब्लास्ट के चलते Food Packaging Company में लगी Fire