मोबाइल टावरों से लगातार आरआरयू और उसके सहायक उपकरण चोरी हो
रहे हैं। गत दो माह के दौरान चोरों ने आधा दर्जन मोबाइल टावरों को अपना निशाना बनाया है, लेकिन
चोरों का सुराग नही लग रहा है।
कंपनी के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। नोएडा की शिवम
इन्फोकोम प्रा0 लि0 कम्पनी के टैक्नीशियन दीपक ने बताया कि उनकी कम्पनी का एक मोबाइल टावर
अंकुर विहार थाने की ऋषि मार्किट कॉलोनी में लगा हुआ है। इस टावर से 16 मार्च की रात दो
आरआरयू और उनके सहायक उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। जबकि 15मार्च को अलियाबाद रोड पर
लगे एअर टेल टावर से एक आरआरयू तथा सहायक उपकरण चोरी कर लिए थे। इससे पूर्व 15 मार्च को
ही गढी कटैया गांव के पास दादी भोई फार्म हाऊस में लगे इंडस कम्पनी के टावर से तीन आरआरयू
तथा सहायक उपकरण चोरी कर लिए गए थे।
जबकि इसी टावर से 12जनवरी तथा 26 फरवरी को एक
एक आरआरयू और सहायक उपकरण चोरी कर लिए गए थे। इसके अलावा अलियाबाद रोड पर लगे एअर
टेल मोबाइल टावर से छह जनवरी को एक आरआरयू चोरी कर लिया गया था। कम्पनी प्रतिनिधि दीपक
ने बताया कि मोबाइल टावरों से लगातार आरआरयू चोरी हो रहे हैं,
लेकिन पुलिस किसी भी घटना का सुराग नही लगा पाई है। जबकि रिपोर्ट भी महीनों बाद दर्ज की है।