Gonda, UP के Gonda जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयीतथा 20 अन्य जख्मी हो गये। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस हादसे में चारलोगों की मौत की खबर है।हालांकि प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है।
उन्होंनेबताया कि Accident में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। करीब 40सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिलेमें हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के Gondaगोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बादचंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
Rail Accident
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण सम्बन्धित रेलखंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्गपरिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलायी जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma