पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को नवीनतम चिकित्साउपकरणों से सुसज्जित 58 नई Ambulances को हरी झंडी दिखाई।मान ने बताया कि राज्य में Ambulances की संख्या 325 तक पहुंच गई है। उन्होंने दावा कि ये एंबुलेंसशहरी क्षेत्रों में 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट के भीतर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जीपीएस’ से सुसज्जित ये Ambulancesसड़क सुरक्षा बल के साथ मिलकर कामकरेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को समय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकरउनकी जान बचाई जाए।उन्होंने कहा कि 58 Ambulances 14 करोड़ रुपये में खरीदी गई हैं और ये जीवन रक्षक दवाओं औरअत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं।
58 नई Ambulances
उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष Ambulances के माध्यम से एक लाख से अधिक मरीजों को सुरक्षित रूप सेअस्पतालों पहुंचाया गया जिनमें इसमें 10,737 हृदय रोगी, 28,540 गर्भवती महिलाएं और अन्यशामिल हैं।मान ने बताया कि 80 बच्चों का Ambulances में सुरक्षित जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि होशियारपुर,संगरूर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेज भी बनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की व्यवस्था के कारण विदेश जाने के लिए मजबूर हुए लोगअब वापस लौट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने केवल दो वर्षों में 43,000 से अधिकयुवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 58 नई Ambulances को हरी झंडी दिखाई