पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर जिले में महिला समेत दो लोगों के कब्जेसे छह किलोग्राम से अधिक heroin कथित तौर पर बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से छह लाख रुपयेनकद भी बरामद किये हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोगा निवासी सिमरन कौर उर्फ इंदु (38) और मोगा केजैमल वाला निवासी गुरजोत सिंह (28) के रूप में हुई है।दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है। सिमरन के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी
पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और जेल अधिनियम आदि से संबंधित कम से कम 15 आपराधिकमामले दर्ज हैं।डीजीपी यादव ने बताया कि फिरोजपुर पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि सिमरन औरगुरजोत ने सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई heroin की एक बड़ी खेप हासिल की हैऔर वह इसे अपनी कार में रख कर किसी को देने जा रहे हैं।

heroin
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पुराने मुदकी रोड पर नाकेबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करलिया। उनकी कार में छिपाकर रखी गई 6.65 किलोग्राम heroin तथा छह लाख रुपये की नकदीजब्त कर ली गई।डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौम्या मिश्रा ने बताया कि तकनीकी जानकारी के
आधार पर कार्य करते हुए पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाया और बुधवार देर रात को जब्तीकी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित heroin तस्कर और जिन्हें आरोपी खेप पहुंचाने जा रहे थे,उनकी पहचान करने के लिए जांच जारी है।एसएसपी ने कहा कि पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्करों की अवैध रूप सेअर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma