Punjab के लुधियाना में नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाईकरते हुए पुलिस ने दो तस्करों से जुड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है और ऐसी 78 संपत्तियों
की पहचान की गई है जिन्हें कानूनी प्रक्रियाओं के बाद गिराया जाएगा। एक अधिकारी ने इसकीजानकारी दी।सोमवार रात को तलवंडी कलां गांव में अवैध रूप से बने एक मकान को ढहाया गया, जबकि अगलेदिन दुगरी के हिम्मत नगर इलाके में एक और संपत्ति ढहाई गई।तलवंडी कलां में तोड़फोड़ के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू पिछले तीन साल से ड्रग केधंधे में शामिल था और उस पर छह मामले दर्ज हैं।
Punjab

इस अभियान की निगरानी करने वाले लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गुरदेव सिंह ने कहाकि यह कार्रवाई पंजाब सरकार के ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ अभियान के तहत की गयी है।पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा, ‘‘हमने 78 और संपत्तियों की पहचान की है, जहां नशे केपैसे से संपत्ति बनाई गई है। उसे प्रक्रिया के अनुसार ढहाया जाएगा।’’
http://Ghaziabad : पुलिस ने किया जावेद हत्याकांड का खुलासा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm