प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलंदशहर में होगी ऐतिहासिक रैली : नरेंद्र कश्यप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण
प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति शुरू कर दी है। इसी कड़ी में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर के चोला में एक विशाल जनसभा और अरबों रुपए के
विकास कार्यों की सौगात बुलंदशहर और प्रदेश के लोगों को देने जा रहे हैं।


नरेंद्र कश्यप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलंदशहर में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक
जनसभा होगी। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों में अलग ही जुनून
और जोश रहता है। भले ठंड का मौसम हो लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में पश्चिमी
उत्तर प्रदेश से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस बार ओबीसी समाज प्रधानमंत्री और
भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बड़ी संख्या में नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप
का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का देश को ऐसा तोहफा दिया है जिसे हजारों साल
तक याद किया जाएगा।


ओबीसी मोर्चा बढ़ाएगी पीएम की रैली में जोश :- पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की
राजनीति में खास दखल रखने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज और गरीब वर्ग के लिए जो कार्य किए हैं उसकी गिनती
करना तो दूर बता पाना भी मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलंदशहर के चोला में
हो रही ऐतिहासिक रैली को यादगार बनाने के लिए ओबीसी मोर्चा के मेरठ मंडल के ओबीसी मोर्चा के
अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में भीड़ जुटाना से लेकर इस खास और यादगार बनाने का
हर संभव प्रयास उनकी देखरेख में करेंगे।

पहले चुनावी रैली करके शुरू की थी। इसी का नतीजा था कि साल 2014 और 2019 में पश्चिम उत्तर
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की संख्या में इजाफा हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र
कश्यप का कहना है कि ऐसा कारनामा इस बार भी होने जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment