बड़ी संख्या में किन्नर समाज ने प्रतिभाग कर निकाली शोभायात्रा,


 नगर के अनूपशहर बस अड्डा से शुरू हुई किन्नर समाज की शोभायात्रा पुख्ता बाज़ार से होकर गुजरी। जगह-जगह शोभायात्रा का व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा के बीच सुंदर सुंदर झांकिया आकर्षण का विशेष केंद्र रहीं। बता दें कि किन्नरों द्वारा गायत्री मन्दिर, पाठक मोहल्ला स्थित भटनी वाला मन्दिर व लाल कूआ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर पर 11-11 किलो के तीन घण्टे चढ़ाए गए।

किन्नर समाज की प्रधान सुमन ने बताया कि आज पूरे पांच सौ वर्ष बाद पूरे समाज की मुराद पूर्ण हुई है। रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो गए है। हम सभी के लिए बहुत खुशी का ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि हमारी पीढ़ी इस स्वर्णिम पल की गवाह बन रही है। इस दौरान आरती, अंजली, राजकुमारी, तराना आदि किन्नर समाज से सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा के बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग बना रहा।

Related posts

Leave a Comment