गाजियाबाद, Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। एसीपीज्ञानप्रकाश राय ने शिविर संचालकों के साथ मोदीनगर थाने में बैठक की। एसीपी ने कहा कि बिनाअनुमति के कोई शिविर संचालित नहीं होगा। सभी जरूरी अनुमति के लिए तहसील मुख्यालय परसिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है, जिससे शिविर संचालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Kanwar Yatra
एसीपी ने बताया कि मार्ग के बायीं तरफ सड़क से कम से कम दस फुट की दूरी पर शिविर लगाएजाएं। इसके अलावा शिविर में अग्निशमन यंत्र और बालू रेत की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ हीबिजली के खंभे और अन्य उपकरणों को प्लास्टिक से पूरी तरह कवर किया जाए। इसके अलावाशिविर के सौ मीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों और प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए। शिविरसंचालकों ने भी अपने सुझाव रखते हुए कहा कि Kanwar Yatraमार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए और कट बंद
कराए जाएं।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://रेवाड़ी में जन्मदिन के दिन युवक की गोली मारकर Murder, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस