BJP (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइटपर Hariyana के चुनाव नतीजे अद्यतन करने में ‘विलंब’ को लेकर Congress की ओर से आपत्ति जताएजाने के बाद उस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य चुनावों में अपनी आसन्न हार केलिए बहाने बनाने का प्रयास कर रही है।सत्तारूढ़ पार्टी ने यह विश्वास भी जताया कि वह Hariyana में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातारतीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने जा रही है जबकि जम्मू-कश्मीर में वह अब तक काअपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
Hariyanaमें विधानसभा चुनाव
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मतगणना संबंधी अपनी आपत्ति के संदर्भ में आयोग को पत्रलिखकर शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सही आंकड़ों के साथ वेबसाइटअपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए जाएं ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श कामुकाबला किया जा सके।
इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप सेकांग्रेस का गलत रुख है क्योंकि उसके मतगणना एजेंट भी कार्यवाही देखने के लिए मतदान केंद्रों परमौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपनी आसन्न हार को देखते हुए केवल बहाना बना रही है।’Hariyanaमें विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा ने बहुमतका आंकड़ा पार कर लिया है और वह राज्य की 90 में से 47 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 38सीट पर आगे है।

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है। साल2019 के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेकां-कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों में से47 पर आगे है। नेकां ने चार सीट जीत ली है जबकि 37 सीट पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुएहैं। कांग्रेस छह सीट पर आगे है।भाजपा के छह उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि 23 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे हैं।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा कि अंतिमपरिणाम आने तक रूझानों पर निष्कर्ष निकाले जाने के लिए प्रतीक्षा की जानी चाजिए।
उन्होंने कहा, ‘‘परंतु, रूझान अब जिस दिशा में स्थिर होते दिख रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि भाजपाहरियाणा में शानदार, निर्णायक और ऐतिहासिक विजय की तरफ आगे बढ़ रही है। हमें पूर्ण विश्वासहै कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा का आज तक का सबसे शानदार प्रदर्शन होगा।’’त्रिवेदी ने कहा कि चाहे किसी को कितनी भी सीट मिले, लेकिन जम्मू-कश्मीर लोकतंत्र का यह पर्व
जिस तरीके से संपन्न हुआ है उसके लिए सभी दलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देनीचाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘वह लाल चौक का इलाका जहां कभी नब्बे के दशक में 15 अगस्त और 26 जनवरीको भी झंडा फहराना संभव नहीं हो पाता था,
वहां रात तक चुनाव प्रचार किया गया है। डल झील केकिनारे तमाम टीवी चैनल्स ने अपने तमाम कार्यक्रम आयोजित किए।’’
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
MP : छह वर्षीय बच्ची Rape के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती