सर्दियों की छुट्टी में सैर-सपाटे के लिए तैयारी शुरू

दिसंबर में राजस्थान का मौसम सामान्य रहता है। यहां का मौसम काफी
लोगों को पसंद आता है। इसी तरह मेघालय भी पर्यटकों को भा रहा है।


टूर एंड ट्रेवल एजेंसी संचालक राकेश कुमार ने बताया कि परिवार के लिए पैकेज थोड़ा सस्ता है। कपल
के लिए पैकेज की कीमत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बुकिंग राजस्थान, उत्तराखंड में मसूरी और जिम कार्बेट,
शिमला व अमृतसर के लिए हो रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कम पैसों में कई जगहों पर घूमा
जा सकता है। एक परिवार को 5 रात और 6 दिन का पैकेज 42 हजार रुपये में दिया जा रहा है। इसमें
जयपुर, अजमेर, पुष्कर, बीकानेर व जैसलमेर ले जाया जाएगा। गाड़ी, रहना व खाना सब कुछ पैकेज में
शामिल है।


विदेशों में सिंगापुर और बाली पसंद : छुट्टियों में परिवार के साथ विदेश यात्रा करने वालों के लिए अब
भी पहली पसंद सिंगापुर है। मलयेशिया, इंडोनेशिया का पैकेज भी लोगों को रास आ रहा है। कारोबार के
नजरिये से नोएडा के निर्यातकों की पसंद यूरोप के देश हैं।


दक्षिण के शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन : आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए ट्रेन पैकेज जारी किए हैं।
इनमें कन्याकुमारी, तिरुपति, शिरडी समेत धार्मिक नगरों की यात्रा शामिल है। आईआरसीटीसी भारत
गौरव टूरिस्ट ट्रेन छह दिसंबर से शुरू करेगा। ट्रेन के जरिये मुंबई, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी,
त्रिवेंद्रम, कोवलम की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, डिनर और 3 स्टार होटल में रुकने की
सुविधा मिलेगी। अकेले यात्रा करने पर 51,100 रुपये, दो लोगों को 39,600 रुपये और तीन लोगों को
38,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे।

Related posts

Leave a Comment