उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुक्रवार की सुबह लिफ्ट गिरने से
हुए दर्दनाक हादसे के बाद नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा आदेश दिया
है। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन हाईराइज बिल्डिंगों में लगी लिफ्टों
का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली बिल्डर के प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में शुक्रवार की सुबह लिफ्ट गिरने से चार
मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका उपचार जिला
अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे के बाद नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी
सिंह ने सख्त कदम उठाया है।
उन्होंने इस हादसे के बाद जनपद गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन
बिल्डिंग प्रोजेक्ट में लिफ्ट सेफ्टी व लिफ्ट की संख्या एवं काम करते समय मजदूरों की सुरक्षा के लिए
क्या क्या सावधानियां बरती जा रही है, इसका सर्वे कराकर चार्ट बनाने के निर्देश सीएफओ को दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश हैं
कि पंद्रह दिनों तक जनपद में सघन अभियान चलाकर निर्माणाधीन
प्रोजेक्टों में लगी लिफ्टों में सर्वे किया जाए तथा इन प्रोजेक्टों में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए
क्या प्रबंध किए गए हैं, इसकी भी पड़ताल की जाए।
पुलिस कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले बिल्डर व ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।