नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पडऩे वाले डूब क्षेत्र को बचाने के लिए किए जा
रहे प्रयासों का असर दिखाई देने लगा है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व
में इस अभियान की बानगी साफ-साफ देखी जा सकती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हिंडन नदी के डूब
क्षेत्र में बाबा का बुल्डोजर चला और 20 करोड़ रूपये मूल्य की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त
करा लिया गया।
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को सफीपुर गांव के पास
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ग्रेटर नोएडा के उपजिलाधिकारी
(एसडीएम) अंकित कुमार के नेतृत्व में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग 4 हजार हेक्टेयर
जमीन से भू-माफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा उखाडक़र फेंक दिया गया।
नोएडा में जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सफीपुर गांव में भू-माफिया
बड़ा खेल कर रहे थे। सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से
कालोनी काटी जा रही थी। अवैध कालोनी काटे जाने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही
की गई। इस कार्यवाही के तहत डूब क्षेत्र में बुल्डोजर व जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर
दिया गया।
जिस जमीन से अवैध निर्माण हटाया गया वह जमीन लगभग 4 हजार हैक्टेयर यानि 40
बीघे से भी ज्यादा बताई जा रही है।
गौतमबुद्धनगर के एसडीएम (सदर) अंकित कुमार ने चेतना मंच को बताया कि सफीपुर गांव में गाटा
संख्या-13, 14 (म) एवं 15 डूब क्षेत्र की जमीन है। इस जमीन पर कुछ भू-माफिया जबरन प्लॉट काट
रहे थे। सदर तहसील की टीम ने बुल्डोजर चलाकर डूब क्षेत्र की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है।
इस जमीन की कीमत कम से कम 20 करोड़ रूपये बताई जा रही है। उपजिलाधिकारी (Sडीएम) अंकित
कुमार का कहना है कि डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि डूब क्षेत्र में किसी भी
प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
किया जाएगा भू-माफिया घोषित : जिला प्रशासन के सूत्रों ने दावा किया है कि सफीपुर के डूब क्षेत्र में
रविन्द्र टाइगर व शैलेश गर्ग नामक कालोनाइजर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। इस अवैध प्लाटिंग के
अभियान को जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर तहस-नहस कर डाला है।
अब जिला प्रशासन रविन्द्र टाइगर व शैलेश गर्ग को भू-माफिया घोषित करेगा
और दोनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।