Noida।भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का Paramount builder के तानाशाह रवैए के विरोध मै धरना आज ग्यारहवें दिन भी जारी रहा।Paramountगोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के मार्केटिंग आफिस गेट पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन चल रहा हे।
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Balraj Bhati ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि Paramount builder की तानाशाही इस कदर बढ गई है कि जिन निवासियों के पैसों से अपनी जेब गर्म कर रहा है।उन्ही लोगों की समस्याओ को सुनने उनके बीच नही आ रहा है।बलराज भाटी ने कहा कि बिल्डर को प्रशासन का सरंक्षण मिल रहा है तभी तो builderसोसायटी के अन्दर अवैध निर्माण कार्य करा रहा है और जो Paramount निवासी जो पानी पी रहे हे वो गटर का पानी हे सभी परिवार भयभीत हे डरे हुए हैं।
Paramount builder के तानाशाह रवैए के विरोध मै धरना
सोसायटी निवासियों से मनमानी तरीके से प्रति माह लगभग करोडों रूपए मेंटेनेंस के नाम पर लेता है। धरने को सोसायटी निवासी रामकुमार नागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ की सुरक्षा मै तैनात एन डी एस कम्पनी की सुरक्षा इतनी लचर है कि यहाँ के निवासी सुरक्षित नही है आये दिन गम्भीर घटनाऐं होती रहती है। धरने को भारतीय किसान यूनियन बलराज एवं सोसायटी निवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओ का गुस्सा तब फूटा जब धरनास्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व Paramount builderर समस्याओ को सुनने नही पहुँचा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल महिला विंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रताप राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चंद्रपाल बंसल सोसायटी निवासी रामकुमार नागर, राहुल भाटी, दर्पण सिंह, एन बी जोशी, कैप्टन धर्मपाल सिंह, दीपक नागर, सोविदंर भाटी, गौराव सिंह, नवीन भाटी, महिपाल सिंह, आशु चौहान, के पी सिंह, रत्नाकर सिंह, संदीप नागर, दीपक नागर एवं सैकड़ों रेजिडेंट रहे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Ghaziabad: सितंबर में लागू होगा New circle rate, बढ़ जाएंगी जमीनों की कीमत