UP में अब एक जिला-एक University का लक्ष्य : CM Yogi

Lucknow, UP के CM Yogi ने कहा है कि विगतसात वर्षों में सतत प्रयासों से प्रदेश में एक मंडल-एक University की परिकल्पना पूरी हो चुकी है।मंडलों के बाद अब हमारा लक्ष्य एक जिला-एक University का होना चाहिए। CM Yogनेराज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए नई नीति तैयार करने के निर्देशदिए हैं। मंगलवार को इस संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने प्रमुख दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्रीने कहा कि विगत सात वर्षों में सतत प्रयासों से प्रदेश में एक मंडल-एक University कीपरिकल्पना पूरी हो चुकी है। सभी 18 मंडलों में Universityकी स्थापना हो चुकी है। कई मंडलोंमें निर्माण कार्य जारी है।मंडलों के बाद अब हमारा लक्ष्य एक जिला-एक विश्वविद्यालय का होना चाहिए। वर्तमान में 35जनपदों में विश्वविद्यालय की उपलब्धता है, शेष जिलों में Universityके लिए निजी क्षेत्र बड़ासहयोगी बन सकता है।

University

उन्होंने कहा कि निजी निवेश उच्च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के सरकारीप्रयासों में सहायक हो सकता है। इससे छात्रों के लिए उपलब्ध संस्थानों, पाठ्यक्रमों और सीटों कीसंख्या में वृद्धि होगी, साथ ही शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयासों में भीसहायता मिलेगी। योगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की ग्रास एनरोलमेंट रेट (जीइआर) 25.6फीसद है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) के अनुसार 2035 तक 50 प्रतिशत तक बढ़ानाआवश्यक है। निजी निवेश प्रोत्साहन नीति इस अंतर को पूरा कर सकती है।


CM Yog ने कहा कि उच्च शिक्षा में निजी निवेश वर्तमान समय की आवश्यकता है। अन्य राज्यों कीसम्बंधित नीति का अध्ययन करें। स्टेकहोल्डर्स से संवाद करें और यथाशीघ्र उच्च शिक्षा प्रोत्साहननीति तैयार कर प्रस्तुत करें। नई नीति में निवेशकों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट, कैपिटल सब्सिडी आदिप्रोत्साहन को यथोचित स्थान दें। उन्होंने कहा कि नई नीति में आकांक्षात्मक जनपदों मेंविश्वविद्यालयों की स्थापना पर अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान होना चाहिए। इसे प्राथमिकता दें।


इसी प्रकार, विश्व की टॉप रैंकिंग वाले University के कैम्पस के प्रस्ताव पर भी विशेष प्रोत्साहनवधान रखें।

गाजियाबाद में Raksha Bandhan पर महिलाओं के लिए चलेगी अलग से 200 Bus

Related posts

Leave a Comment