नोएडा की एकलौती गौशाला अब बायोगैस प्लांट से होगी जगमग

उत्तर प्रदेश के शो-विंडो शहर नोएडा में स्थापित एकलौती निजी गौशाला
श्रीजी गौसदन अब बायो गैस प्लांट से मिलने वाली बिजली से जगमगाएगी। सीएसआर योजना के तहत
एचसीएल फाउंडेशन ने नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित श्रीजी गौसदन में बायो गैस प्लांट स्थापित किया

जिसका “गौमाता दीपोत्सव” के अवसर पर लोकार्पण किया गया। इस गौशाला का संचालन करने के
लिए बाकायदा एक समिति काम करती है।


नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित श्री जी गौसदन में एचसीएल फाउंडेशन एंड क्लीन नोएडा के प्रोजेक्ट
डायरेक्टर आलोक वर्मा ने गौशाला में बायोगैस प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा के
राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल व उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित श्री जी गौसदन में ‘गौ माता दीपोत्सव’ का आयोजन
किया गया।

इस अवसर पर बायो गैस प्लांट का लोकार्पण किया गया। गौशाला में लगे इस बायोगैस
प्लांट से गौशाला और यहां काम कर रहे कर्मचारियों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही
यहां रहने वाले कर्मचारियों को खाना बनाने के लिए इस बायोगैस प्लांट से गैस भी मिल सकेगी।
बायोगैस प्लांट के जरिए गौशाला में इकट्ठे होने वाले गोबर का निवारण करने में भी आसानी होगी।


सेक्टर-94 में स्थित श्री जी गौसदन और इस्कॉन मंदिर नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में गौशाला में पहली
बार ‘गौ माता दीपोत्सव’ का आयोजन किया गया। गौशाला में इस्कॉन भक्तों द्वारा कीर्तन, दीप उत्सव,
दामोदराष्टकम द्वारा किया गया। इसके साथ ही इस्कॉन भक्तों ने गौशाला में ‘हरे कृष्णा रॉक शो’ का
आयोजन भी किया। दरअसल ‘एक दीप गौ माता के नाम’ कार्यक्रम के द्वारा आम जनमानस को गाय
माता की महत्वता बताने के साथ ही उनकी सेवा करने की भावना जागृत करने की कोशिश की गई।

Related posts

Leave a Comment