महानगर के सोसाइटियों और मोहल्लों में गणेश चतुर्थी धूमधाम से
मनाई जा रही है। महानगर के कुछ श्रद्धालुओं ने गणपति विसर्जन किया तो कुछ जगहों पर धार्मिक
कार्यक्रम चल रहे हैं। गाजियाबाद जिले के महानगरीय क्षेत्र के राजनगर एक्सटेशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक,
इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, एनएच नौ से सटी सोसाइटियों और मोहल्लों में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही
है। सोसाइटियों और गली-मोहल्लों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई। भजन कीर्तन के लिए
पंडाल भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान रोज शिव और पार्वती की झांकियां निकाली जा रही हैं।
सोसाइटियों और मोहल्लों में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से
पंडाल गूंजने लगते हैं। राज नगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी के के टॉवर में कन्याओं
द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन बड़ी धूमधाम से हवन पूजन के साथ गणेश मूर्ति की स्थापना की गई।
शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सोसाइटी के
रहने वाले तरूण वर्मा, राहुल गुप्ता, चंचल वालिया, वेद आदि लोगों ने बताया कि शाम को गणेश मूर्ति
का विसर्जन किया गया। अजनारा इंटीग्रिटी मे पांच दिवसीय गणपति उत्सव मनाने के बाद भक्तों ने
शनिवार को गणपति विसर्जन किया।
इस दौरान सोसाइटी में हवन, भंडारे का आयोजन किया गया।
एओए अध्यक्ष अनुज चौधरी, सचिव वेंकटेश आदि भक्तों ने गणपति उत्सव की जिम्मेदारी सम्हाली।
यूनिनव सोसाइटी में गणेश मूर्ति की स्थापना कर लड्डू का भोग लगाया गया। सोसाइटी में भंडारे का
आयोजन किया गया। भंडारे में सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।