Noida Authority की 21 करोड़ की अधिसूचित भूमि अतिक्रमण मुक्त

Noida Authority

 

Noida Authority कीज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 21 सौ वर्ग मीटर जमीन पर बुलडोजर चलाकर लगभग 21 करोड़ की भूमि को कब्ज़ा मुक्त किया गया।

इस दौरान कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल देखकर उनकी एक ना चली।बता दे कि Noida Authority के सीईओ डा. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है।उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

Noida Authority के उप महाप्रबंधक सिविल विजय रावल ने बताया कि ग्राम सलारपुर क्षेत्र में नोएडा की अधिसूचित भूमि खसरा संख्या 583 पर बिजेंद्र भड़ाना निवासी सलारपुर द्वारा लगभग 2100.00 वर्ग मीटर भूमि पर बाउंड्रीवाल कर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे वर्क सर्किल व प्राधिकरण पुलिस द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से ध्वस्त किया गया।कार्यवाही के बाद लगभग 2100 वर्गमीटर भूमि को क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 21 करोड़ रूपये है।

श्री रावल ने बताया कि Noida Authorityण द्वारा अधिसूचित भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। Noida Authority के सीईओ डॉ. लोकेश एम के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए।

Noida Authority ने यह भूमि विकास योजनाओं के लिए अधिसूचित की है।

Related posts

Leave a Comment