ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
UP Ghaziabad पुलिस बैडमिंटन टीम ने बीते एक वर्ष से कठिन अभ्यास और समर्पण के साथ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए केरल के कोच्चि में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए प्रस्थान किया। यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक प्रस्तावित है।
टीम पिछले एक साल से गाजियाबाद पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के कुशल निर्देशन और मुख्य प्रशिक्षक वरुण पंवार के नेतृत्व में सीबीआई अकादमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास कर रही है।
टीम को खेल और रहने की सभी सुविधाएं उच्च स्तरीय पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त पीयूष सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त लिपि जी के पर्यवेक्षण में प्रतिसार निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा स्वयं बैडमिंटन के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, जबकि प्रतिसार निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह वॉलीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के सुपर खिलाड़ी रह चुके हैं।
टीम के रवाना होने से पहले गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इसके साथ ही लखनऊ से UPपुलिस स्पोर्ट्स सचिव प्रीतिंद्र सिंह और स्पोर्ट्स ऑफिसर विनय चौधरी ने भी टीम को अनुशासन में रहकर बेहतरीन प्रदर्शन करने की सलाह दी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी टीम का हिस्सा
UP पुलिस बैडमिंटन टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी- कपिल चौधरी, राजन यादव और सिमरन चौधरी शामिल हैं। कपिल चौधरी, जो सहारनपुर के मूल निवासी हैं, पूर्व भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए पदक जीत चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को उUP शासन की खेल नीति के तहत स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती किया गया है। ये खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
शुभकामनाओं के साथ टीम का हौसला बढ़ाया
टीम के सभी खिलाड़ियों को गाजियाबाद और लखनऊ के अधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया। यह टीम न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। कोच्चि में होने वाली इस प्रतियोगिता में टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।